ATM कार्ड यूज़ करते हैं तो हो जाएं सावधान! बैंक हर साल काट रहा है इतने रुपये ATM Card Charges

By Prerna Gupta

Published On:

ATM Card Charges

ATM Card Charges – आजकल ज्यादातर लोग बैंकिंग के लिए डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. चाहे पैसे निकालने हों, ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या फिर शॉपिंग करनी हो – एटीएम कार्ड हर जगह काम आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस कार्ड को रखने के लिए बैंक हर साल आपसे चार्ज वसूलते हैं और ये पैसे आपके खाते से खुद-ब-खुद कट जाते हैं, चाहे आप कार्ड इस्तेमाल करें या न करें.

अब सवाल उठता है कि आखिर बैंक ये पैसा क्यों काटते हैं और कितना काटते हैं? चलिए आपको आसान और सीधे शब्दों में बताते हैं इस पूरे सिस्टम के बारे में.

सालाना मेंटेनेंस चार्ज क्या होता है

बैंक एटीएम कार्ड पर AMC यानी Annual Maintenance Charge वसूलते हैं. यह एक तरह का सालाना शुल्क होता है जो कार्ड की सर्विस और सुविधाओं के लिए लिया जाता है. यह चार्ज अलग-अलग बैंकों में और कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. कुछ साधारण कार्ड्स पर यह चार्ज 100 रुपये के आसपास होता है, वहीं प्रीमियम डेबिट कार्ड पर यह 1000 रुपये से 2000 रुपये तक भी हो सकता है.

इसके अलावा इस चार्ज पर 18 प्रतिशत तक जीएसटी भी लागू होता है. यानी अगर आपके कार्ड का AMC 150 रुपये है तो असली कटौती जीएसटी मिलाकर करीब 177 रुपये तक हो सकती है.

बैंक ये चार्ज क्यों लेते हैं?

अब सवाल ये आता है कि जब हमने कार्ड बनवाने पर एक बार चार्ज दे दिया तो हर साल क्यों देना पड़ता है? इसका जवाब यह है कि एटीएम कार्ड से जुड़ी कई सेवाएं ऐसी हैं जो लगातार चलती रहती हैं, जैसे:

  • आपको एसएमएस अलर्ट मिलते हैं
  • कार्ड से कैश निकासी होती है
  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है
  • कार्ड की सिक्योरिटी सिस्टम अपडेट होते रहते हैं

इन सब सुविधाओं को जारी रखने और मेंटेन करने के लिए बैंक सालाना मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर आपसे फीस वसूलते हैं.

फ्री लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर भी कटता है पैसा

एक और चार्ज जो लोगों को अक्सर झेलना पड़ता है, वो है एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा पैसे निकालने पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क.

हर बैंक ग्राहकों को महीने में कुछ फ्री ट्रांजैक्शन देता है. उदाहरण के तौर पर, आप एक महीने में 5 बार मुफ्त में एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसके बाद अगर आप छठी बार पैसे निकालते हैं तो आपको हर बार के लिए 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.

यह चार्ज भी हर बैंक और कार्ड टाइप के हिसाब से अलग-अलग होता है.

अगर कार्ड इस्तेमाल ही नहीं करते तो भी कटता है चार्ज?

हां, यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन बिल्कुल सच है. अगर आपने एटीएम कार्ड लिया हुआ है और साल भर उसका एक भी बार इस्तेमाल नहीं किया है, तो भी बैंक आपसे AMC और GST वसूलता है. इसका कारण यह है कि आपका कार्ड एक्टिव स्टेट में होता है, और जब तक आप बैंक को जाकर कार्ड कैंसिल नहीं कराते, तब तक चार्ज काटा जाता रहेगा.

सालाना चार्ज से बचने का तरीका क्या है?

अगर आप सोचते हैं कि आपको एटीएम कार्ड की जरूरत ही नहीं है, या सिर्फ बेसिक ट्रांजैक्शन ही करने हैं, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप सालाना मेंटेनेंस चार्ज से बच सकते हैं:

  • बैंक से बात करके बेसिक सेविंग्स अकाउंट डेबिट कार्ड लें. इन पर ज्यादा चार्ज नहीं लगता या कई बार चार्ज बिल्कुल नहीं लगता.
  • अगर कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो जाकर उसे बंद करवा दें, ताकि आगे कोई चार्ज न कटे.
  • कुछ बैंक ऐसे कार्ड ऑफर करते हैं जिनमें लिमिटेड सर्विस होती है लेकिन कोई वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता. इसके लिए आपको खुद जानकारी लेकर मांग करनी होती है.

क्यों जरूरी है इस जानकारी का होना?

ज्यादातर लोग बैंक की इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते. कई बार जब खाते से पैसे कटते हैं तो लोगों को समझ ही नहीं आता कि क्यों कटे. बाद में जाकर पता चलता है कि ये एटीएम कार्ड का चार्ज था.

इसलिए जरूरी है कि आप अपने बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें, बैंक की वेबसाइट से कार्ड की शर्तें पढ़ें और जरूरत न हो तो ऐसे चार्ज से बचें.

ATM कार्ड आज की जरूरत जरूर है, लेकिन उसके साथ जुड़ी हुई शर्तों और खर्चों को समझना भी उतना ही जरूरी है. अगर आप जागरूक हैं तो बेवजह के चार्ज से खुद को बचा सकते हैं. इसलिए अगली बार जब आपका खाता स्टेटमेंट देखें तो यह जरूर जांच लें कि कहीं सालाना चार्ज के नाम पर आपकी जेब ढीली तो नहीं की जा रही.

क्या आप अपने कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं या बिना वजह पैसे कटवा रहे हैं – फैसला अब आपके हाथ में है.

Leave a Comment