Bank Locker Rule – जब भी कोई नया बैंक खाता खुलवाता है, तो बैंक की तरफ से कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इन्हीं में से एक खास सुविधा होती है – बैंक लॉकर। इसमें आप अपने जरूरी और कीमती सामान को सुरक्षित रख सकते हैं। आमतौर पर लोग इसमें गहने, कागज़ात या फिर जरूरी दस्तावेज रखते हैं। इसके लिए बैंक आपसे एक तय किराया भी लेता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर लॉकर में रखा सामान चोरी हो जाए या फिर नुकसान हो जाए, तो आपको क्या बैंक से मुआवजा मिलेगा? अगर हां, तो कितना? चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब और RBI के नियम एक आसान भाषा में।
बैंक लॉकर से चोरी पर RBI तुरंत देगा इतना मुआवजा – जानिए पूरा नियम Bank Locker Rule
By Prerna Gupta
Published On:
